मौनी अमावस्या को लेकर जारी हुआ ट्रैफिक एडवाइजरी, पढ़ लें डायवर्जन...
मौनी अमावस्या पर शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मौनी अमावस्या पर शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. शहर में जारी विभिन्न पास को भी निरस्त किया गया है. इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक ने यातायात व्यवस्था में जनता से मदद की अपील की है.
महानगर क्षेत्र में मौनी अमावस्या के दौरान यातायात डायवर्जन व्यवस्था:-
1. मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो को मैदागिन से आगे नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को हरिश्चन्द्र डिग्री कालेज व कबीर चौरा, लहुराबीर मार्ग पर मोड़ दिया
जायेगा।
2. लक्सा की तरफ से रामापुरा, गोदौलिया वाले सभी प्रकार के वाहनो को गुरुबाग तिराहा से दाहिने मोड़ दिया जायेगा ।
3. लहुराबीर से होकर गोदौलिया के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो को बेनिया तिराहे से आगे नही
जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को पियरी मार्ग कबीर चौरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा व बेनियाबाग से
आगे अत्यधिक भीड़ होने पर वाहनों को लहुराबीर चौराहे से ही यवर्जन किया जायेगा।
4. अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा से आगे नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को थाना भेलूपुर मार्ग पर मोड़ दिया जायेगा। इसी प्रकार थाना भेलूपुर से रेवड़ीतलाब होकर रामापुरा जाने वाली सभी प्रकार के वाहन तिलभाण्डेश्वर से आगे ले जाना प्रतिबंधित होगा।
5. भदऊचुंगी से भैंसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने नहीं दिया जायेगा।
6. गोलगड्डा तिराहे से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुए भैंसासुर घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
7. चंदौली, पड़ाव की तरफ से राजघाटपुल होकर वाराणसी शहर में आने वाले वाहनों को रामनगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा ।
8. एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड की वाहनों को इन प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा ।