बिजली सप्लाई बंद होने से व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी कर बताई समस्या...

बिजलीकर्मियों के हड़ताल का अब चंद घंटों में ही असर दिखने लगा है. विद्युत आपूर्ति न होने से जनता में हाहाकार मच गया है.

बिजली सप्लाई बंद होने से व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी कर बताई समस्या...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बिजलीकर्मियों के हड़ताल का अब चंद घंटों में ही असर दिखने लगा है. विद्युत आपूर्ति न होने से जनता में हाहाकार मच गया है. पिछले तीस घंटे से वरुणापार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होने से पांडेयपुर काली मंदिर के पास व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. जिसमें क्षेत्रीय जनता भी शामिल हुई.

व्यापारियों ने कहा की बिजलीकर्मियों के हड़ताल पर जाने की खबर के बाद जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया था उस पर केवल आश्वासन मिल रहा है या उठाया नही जा रहा है. इस दौरान जनता ने बिजली विभाग के साथ पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के खिलाफ नारे भी लगाए. जनता ने कहा की बच्चो के इम्तहान चल रहे है, दो दिन से कैसे हम सब काम कर रहे है हम ही जानते है. यदि आज हमारी समस्या का समाधान नही किया गया कोई उच्चाधिकारी हमारी बातों को सुनकर समस्या का समाधान नही करता है तो हम चक्का जाम करने को मजबूर है.

 धरने पर बैठने में व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा, महामंत्री कविन्दर जायसवाल, खजूरी पार्षद मयंक चौबे, क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ दर्जनों लोग मौजूद है.