बिजली आपूर्ति ठप्प होने से मैदागिन उपकेंद्र पहुंची आक्रोशित जनता, पुलिस ने समझाकर किया वापस...
मैदागिन उपकेंद्र से बिजली सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में गुरुवार शाम छह बजे से ही आपूर्ति ठप्प है. जिससे जनता पूरी तरह त्रस्त है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मैदागिन उपकेंद्र से बिजली सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में गुरुवार शाम छह बजे से ही आपूर्ति ठप्प है. जिससे जनता पूरी तरह त्रस्त है. क्षेत्र में बिजली न होने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, उधर बच्चों के बोर्ड एग्जाम होने से उन्हें भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जिससे परेशान क्षेत्र की जनता शुक्रवार को मैदागिन विद्युत उपकेंद्र पहुंच गई.
मैदागिन विद्युत उपकेंद्र पर कोतवाली पुलिस की तैनाती की गई है. उपकेंद्र पहुंची जनता को एक भी बिजली कर्मचारी मौजूद नहीं मिला. आक्रोशित जनता उपकेंद्र में घुस गई, जिन्हे कोतवाली पुलिस ने किसी भी तरह समझाया और वापस किया. उधर जनता केवल एक ही मांग कर रही थी की आखिर कब तक विद्युत आपूर्ति बहाल होगी इसका आश्वासन दिया जाए. जनता का कहना था की आज पूरी सुख-सुविधा या जरूरत की चीजें बिजली पर ही निर्भर है. ऐसे में हड़ताल के एलान से पहले ही क्यों नहीं कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई? बीमार बुजुर्ग , बच्चे और व्यापारी सभी परेशान है.