शंकर महादेवन की भजनों पर झूमे पर्यटक, CM ने अर्थ गंगा प्रदर्शनी का किया उद्घाटन...

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 13 जनवरी को उद्धाटित किये जाने वाले दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास के पूर्व संध्या पर ख्यात कलाकार शंकर महादेवन का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुर संध्या का आयोजन हुआ.

शंकर महादेवन की भजनों पर झूमे पर्यटक, CM ने अर्थ गंगा प्रदर्शनी का किया उद्घाटन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 13 जनवरी को उद्धाटित किये जाने वाले दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास के पूर्व संध्या पर ख्यात कलाकार शंकर महादेवन का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुर संध्या का आयोजन हुआ. इस दौरान शिव तांडवस्त्रोतम व अन्य भजनों से समां बांधी. इस दौरान विदेशी मेहमान थिरकते रहे. 

इस दौरान सीएम योगी चलित प्रदर्शनी "अर्थ गंगा" का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल की उपस्थिति में उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी को संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत संस्था राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, दिल्ली द्वारा 'अर्थ गंगा' के थीम पर बनया गया है. यह भ्रमणशील प्रदर्शनी गंगा-ब्रह्मपुत्र मेघना नदी बेसिन संरक्षण, पवित्र नदी के जीर्णोद्धार के संबंध में जन जागरुकता को बढ़ावा देने हेतु बनाई गई है. यह प्रदर्शनी एक बस में लगाई गई है तथा अगले कुछ सप्ताह वाराणसी जनपद के विद्यालयों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने हेतु भ्रमण करेगी.

 इसके बाद यह बस प्रदर्शनी मंडलायुक्त, वाराणसी के नेतृत्व में गंगा नदी के निकट स्थित स्थली तथा वाराणसी जनपद के अधीन वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर तथा चंदौली जिलों में भ्रमण करेगी। द्वितीय चरण में यह सचल प्रदर्शनी बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के उन स्थानों पर जोकि गंगा के तट पर स्थित हैं, के विभिन्न विद्यालयों में भी भ्रमण करेगी.