BHU में मारपीट और हुडदंग करने वाले तीन छात्र गिरफ्तार, पहले 7 हो चुके है अरेस्ट...
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU ) में छात्र की दुर्घटना की अफवाह को फैलाकर उपद्रवी छात्रों द्वारा कुलपति परिसर में तोड़फोड़ और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आलावा पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को लंका पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU ) में छात्र की दुर्घटना की अफवाह को फैलाकर उपद्रवी छात्रों द्वारा कुलपति परिसर में तोड़फोड़ और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आलावा पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को लंका पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
लंका प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में टीम ने डाफी मोड़ से बिड़ला छात्रावास में रहने वाले शुभम शुक्ला, रौनक मिश्रा और बिट्टू बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पहले पुलिस ने बिड़ला छात्रावास के सूरज कुमार उरांव, ब्रोचा हॉस्टल के अमिया संकेत कुमार खुंटिया, ब्रोचा हास्टल के अभिषेक कुमार, ब्रोचा हास्टल के सम्भव कौशिक, बिड़ला ए हास्टल के यशवर्धन राज, बिड़ला हास्टल के प्रत्युष कुमार और बिड़ला एस के सुदेश पासवान को अरेस्ट किया था.
संबंधित खबरें: BHU: दुर्घटना के बाद मारपीट और बवाल करने के मामले में छह छात्रों को मिली जमानत...