सदर तहसील में पुस्तकालय भवन तोड़कर EVM गोदाम बनाने का अधिवक्ताओं ने किया विरोध...

सदर तहसील में पुस्तकालय भवन तोड़कर EVM गोदाम बनाने का अधिवक्ताओं ने किया विरोध...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दी तहसील बार एसोसिएशन (सदर) ने पुस्तकालय भवन तोड़ कर ईवीएम गोदाम बनाये जाने का अधिवक्ताओं ने विरोध किया. मुख्यमंत्री को संबोधित  मंगलवार को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन देने के बाद दी तहसील बार एसोसिएशन (सदर) के नाराज वकीलों ने बताया कि यदि प्रशासन अपने गलत फैसले को नहीं बदलता है तो जिला प्रशासन वाराणसी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही व आन्दोलन करने को बाध्य होंगे.

नाराज वकीलों ने बताया कि तहसील परिसर में ईवीएम गोदाम बनाये जाने का विरोध किया गया था किन्तु जिला प्रशासन ने शासन एवं निर्वाचन आयोग को विधि विरुद्ध ढंग से तहसील परिसर में ईवीएम गोदाम बनाने की स्वीकृति/रिपोर्ट दिया गया. जिसके सम्बन्ध में एसोसिएशन बराबर विरोध करता चला आ रहा है. जिला प्रशासन के अदूरदर्शिता के अधिवक्ता तहसील से विस्थापित हो रहे है और अधिवक्ताओं का लाइब्रेरी बिल्डिंग जिला प्रशासन द्वारा तोड़े जा रहे है और लाइब्रेरी बिल्डिंग के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं करायी जा रही है. उक्त ई०वी०एम० गोदाम के कारण तहसील की पूरी नवइयत अनाधिकृत तरीके से बदल गई है. तहसील परिसर में गप्त जगह न होने के बावजूद भी मनमाना तरीके से जिला प्रशासन उक्त गोदाम बनाये जाने का आदेश दिया जो बिल्कुल विधि व जनहित विरुद्ध है.

ज्ञापन में मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा है कि दी तहसील बार एसोसिएशन सदर, वाराणसी के पुस्तकालय बिल्डिंग को यथास्थिति रहने व ध्वस्त न करने का आदेश दिया जाए. यदि प्रशासन अपने गलत फैसले को नहीं बदलता है तो हम अधिवक्ता जिला प्रशासन वाराणसी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही व आन्दोलन करने को बाध्य होगे. जिसकी सभी जिम्मेदारी जिला प्रशासन वाराणसी की होगी.