व्यापारियों ने DCP गोमती संग बैठक में की गश्त बढ़ाने की मांग, डीसीपी की अपील- प्रतिष्ठान में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे... 

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने अपने बाबतपुर कार्यालय में बैठक की.

व्यापारियों ने DCP गोमती संग बैठक में की गश्त बढ़ाने की मांग, डीसीपी की अपील- प्रतिष्ठान में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने अपने बाबतपुर कार्यालय में बैठक की. बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा और उनकी समस्याओं पर पुलिस ने चर्चा की. इस दौरान डीसीपी ने व्यापारियों से अपील किया कि क्षेत्र में अतिक्रमण न करें. व्यापारियों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की बात कही. व्हाट्सएप ग्रुप से समस्यायों का निवारण होने का आश्वासन दिया.

सूचना के अनुसार बैठक के दौरान व्यापारियों की सुरक्षा हेतु उनकी प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने तथा किसी भी संदिग्ध की तत्काल पुलिस को सुचित करने हेतु डीसीपी ने अपील की. व्यापारियों द्वारा बाजार में अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं को रखकर निराकरण व रात में बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गयी. पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा व्यापारियों के साथ जोन स्तर पर मासिक गोष्ठी व थाना स्तर पर माह में एक बार गोष्ठी कराने हेतु आश्वासन दिया तथा उनकी समस्या व सुझाव को सुनने हेतु व्यापारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने हेतु कहा जिसमें पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस गोष्ठी में पुलिस व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे.