एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, पट्टी लगाकर रोक लेते थे पैसे, तरीका जानकर रह जायेंगे दंग...

शिवपुर पुलिस ने ए.टी.एम. मशीन में हेराफेरी कर लोगों से ठगी करने वाले तीन ठगों को शिवपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया है.

एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, पट्टी लगाकर रोक लेते थे पैसे, तरीका जानकर रह जायेंगे दंग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर पुलिस ने ए.टी.एम. मशीन में हेराफेरी कर लोगों से ठगी करने वाले तीन ठगों को शिवपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 एटीएम कार्ड, सफेद धातु की काली टेप लगी पट्टी और ₹ 21 हजार नकद बरामद किया है. घटना का खुलासा एसीपी कैंट ने शुक्रवार को किया.

एसीपी कैंट ने प्रेसवार्ता में बताया की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनार टोला जमनिया जनपद गाजीपुर निवासी प्रफुल्ल कुमार वर्मा, अमरौना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ निवासी मो0 सब्बीर अहमद उर्फ पल्लू और चन्दवक जनपद जौनपुर निवासी अमिताभ उर्फ अमताब के रुप में हुई है. बताया की तीनों अभ्यस्त अपराधी है. इनके ऊपर वाराणसी, गाजीपुर और आजमगढ़ में क्रमशः  3, 15 और 6 मुकदमें पंजीकृत है.

एटीएम में पट्टी लगाकर फंसा देते थे रुपए

एसीपी ने बताया की पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया है की यह खुद सफेद धातु के पट्टी बनाते है. उसी पट्टी को ATM मशीन में रुपया निकलने वाले जगह के अन्दर लगा देते है जब कोई व्यक्ति रुपया निकालता है तो उसके द्वारा निकाला गया एमाउण्ट ATM मशीन के बाहर नहीं आ पाता है. इस दौरान यह तीनों ATM मशीन के बाहर खड़े होकर निगाह रखते थे. जैसे ही वह आदमी अपना ATM कार्ड लेकर बाहर जाता है तो तीनों तुरन्त पट्टी को हटाकर वह रुपया चोरी करके भाग जाते है. 

धोखे से पिन कोड लेकर बदल देते थे एटीएम

एसीपी ने बताया की यह तीनों ATM में रुपया निकालने वाले की मदद करने के नाम पर भी धोखे से उनका पिन कोर्ड भी जान लेते थे और अपने पास रखे पुराने ATM से बदल लेते थे. एटीएम बदलकर दूसरे ATM पर जा कर उसका रुपया निकाल लेते है. तीनों व्यक्तियों के पास से बरामद रुपयो में 15 नवंबर की शिवपुर के एक HDFC बैंक के ATM से सफेद धातु की पट्टी लगाकर पैसे बाहर आने से रोक दिए थे और ₹ 20 हजार चुरा लिए थे. इस दौरान एक आदमी तीनों को देख लिया तो गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से भाग गए थे.