लंका में बिना परमिशन ही होली उत्सव मनाने जुट गए हजारों युवा, पुलिस ने करवाया बंद...
पुलिस से बिना परमिशन लिए ही हजारों की संख्या में युवा रविवार को डाफी के पास गुरु कृपा लॉन में इकट्ठा हो गए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस से बिना परमिशन लिए ही हजारों की संख्या में युवा रविवार को डाफी के पास गुरु कृपा लॉन में इकट्ठा हो गए. लॉन में आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों और लॉन संचालक ने इसके लिए खूब पास बांटे. ₹99 से शुरु होकर कई कैटेगरी में पास बांटे गए. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी बिना परमिशन हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई. मौके पर इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचकर कार्यक्रम बंद करवाया.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लॉन में मंच लगा और होली के गाने डीजे पर बजने लगे. जिसके बाद सैकड़ों युवक-युवतियां पहुंचने लगी. देखते ही देखते लॉन एकदम भर गया और सैकड़ों युवक-युवतियां लॉन के बाहर खड़े रहे. होली के गानों पर हुडदंग भी हुए. इसी बीच लॉन में पानी की बौछारों संग होली खेली गई, सूचना के मुताबिक भीड़ अत्यधिक होने से कई लोग फिसलन होने से लॉन में गिरे भी. आसपास के लोग हुडदंग से अजीज आए तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. लंका पुलिस को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही पहुंची लंका पुलिस ने आयोजकों को मंच से उतारा और युवाओं को समझाकर कार्यक्रम को समाप्त करवाया. लॉन मालिक और तीनों आयोजकों से पूछताछ की. पुलिस के पहुंचते ही आधे घंटे में लॉन खाली हो गया. लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि सूचना पर कार्यक्रम बंद करवा दिया गया.
कई कार्यक्रमों से पुलिस है बेखबर
शहर के कई क्षेत्रों में होली के ऐसे कार्यक्रम आयोजित है. कार्यक्रम के लिए न कोई अनुमति है और न ही पुलिस को कार्यक्रम की जानकारी है. आयोजक मनमाना रेट रखकर पास बांट रहे है. इन कार्यक्रम में बीएचयू सहित विभिन्न कॉलेजों के युवा दिलचस्पी दिखा रहे है. कार्यक्रम को लेकर न कोई दिशा-निर्देश है और न कोई रोक-टोक. हालत यह है कि शहर के कई इवेंट कंपनियों ने होली उत्सव के नाम पर कार्यक्रम का पूरा बंदोबस्त कर लिया है.