स्वच्छता को लेकर यह संस्था लगातार स्टेशन पर कर रही यात्रियों को जागरुक, उचित कचरा निस्तारण की भी दे रही जानकारी...
This organization is constantly making the passengers aware of the cleanliness at the stationस्वच्छता को लेकर यह संस्था लगातार स्टेशन पर कर रही यात्रियों को जागरुक, उचित कचरा निस्तारण की भी दे रही जानकारी...
वाराणसी,भदैनी मिरर। जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव, उत्तरी रेलवे और लक्ष्य संस्था द्वारा वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ्ता जागरूकता हेतु पदयात्र निकाली गई। जिसका मुख्य उद्देश्य गीला व सूखा कूड़े का उचित निस्तारण करने हेतु यात्रियों में जागरूकता फैलाना था। पदयात्रा के माध्यम से रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म, पूछताछ केंद्र के साथ साथ स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को उनके द्वारा निकलने वाले कूड़े-कचरे के उचित निस्तारण व प्रत्येक कचरे को अलग-अलग सही कूडेदान मे डालने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में टी वी के कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू ने अपने विभिन्न संवाद के माध्यम से कूड़े कचरे का उचित निस्तारण कैसे किया जा सकता है जिससे की इसको पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं को बनाया जा सके के संबंध मे जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों को विभिन्न स्वच्छ्ता से सम्बंधित प्रश्नों को पूछकर उन्हें पुरस्कार भी दिया गया।
साथ ही साथ बताया गया कि हमे कूड़े कचरों को कूडेदान में ही फेंकना चाहिए गली, मोहल्लों ,सड़कों, सार्वजनिक स्थल में न फेंके तथा कूड़ेदान का उपयोग समझे व गीला कूड़ा ,सूखा कूड़ा दोनों को अलग अलग करके ही कूडेदान में डालें। इसके अंतर्गत स्वच्छ्ता से सम्बंधित स्लोगन ध्वनि प्रसारित यंत्र के माध्यम से संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में राकेश रोशन पाठक ( मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, रेलवे), अशोक कुमार कन्नौजिया ( सफाई निरीक्षक, रेलवे), मनोज सिंह ( सफाई निरीक्षक, रेलवे), गरिमा सिंह( सफाई निरीक्षक, रेलवे), चंद्रभूषण गिरी ( सफाई प्रबंधक) तथा लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी ( परियोजना अधिकारी), मनीष गुप्ता (परियोजना कार्यकारिणी), अनुराग मौर्या ( लक्ष्य वालंटीयर) आदि लोग उपस्थित रहे।