असंतुलित बाइक से गिरी वृद्धा को पीछे से आ रही ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत...

वृद्धा को ट्रक ने रौंद दिया है, जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना पाकर एसीपी पिण्डरा अमित पाण्डेय एवं फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

असंतुलित बाइक से गिरी वृद्धा को पीछे से आ रही ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुत्र के साथ रिश्तेदारी से घर जा रही वृद्धा बाइक से असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई. इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने कुंचल दिया. जिससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना  बाबतपुर- जमालापुर मार्ग के बरही कला के पास की है. आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

बाइक हुई असंतुलित

फूलपुर थाना क्षेत्र के छेड़ापुर हरिजन बस्ती निवासिनी धनेसरा देवी (60)  अपने पुत्र पवन के साथ नेवढ़िया स्थित रिश्तेदारी से घर बाइक से लौट रही थी. घर से दो किमी दूर बाइक चला रहे पवन असन्तुलित होकर सड़क के पटरी पर तो माँ सड़क पर गिर पड़ी. तभी पीछे से आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वही पवन को हल्की चोटे आई. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया. सूचना पर एसीपी अमित पांडेय व इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौके पर पहुच ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव के साथ ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुत्र की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम भेज दिया गया है. घटना स्थल से घर थोड़ी ही दूर होने के कारण दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच गए थे. जिन्हे पुलिस ने समझा बुझाकर शांत करवाया.