पेशी पर वाराणसी कोर्ट आया बंदी फरार: बड़ागांव थाने में दर्ज थी एफआईआर, तलाश में जुटी पुलिस

चौकाघाट से पेशी पर कोर्ट आया चोर सिपाही को धक्का देकर भाग निकला है. घटना से जिले के अफसरों में हड़कंप मच गया है.

पेशी पर वाराणसी कोर्ट आया बंदी फरार: बड़ागांव थाने में दर्ज थी एफआईआर, तलाश में जुटी पुलिस

वाराणसी, भदैनी मिरर। चौकाघाट से पेशी पर कोर्ट आया चोर सिपाही को धक्का देकर भाग निकला है. घटना से जिले के अफसरों में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर कैंट पुलिस के साथ ही एडीसीपी और डीसीपी वरुणा जोन पहुंचे है. क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम भी आरोपी की तलाश में लगाई गई है. पेशी पर आरोपी को लाने वाले सिपाही से भी पूछताछ जारी है.

जानकारी के अनुसार बड़ागांव के कुंडी निवासी महफूज अहमद पर रामनगर के अंबरीश कुमार सिंह ने 26 जुलाई 2024 को मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोप था कि वह जब घर में सो रहे थे उसी समय मकान का दीवार फांदकर दो युवक घर में घुस आए और उनका मोबाइल, सोने की चेन और नगदी लेकर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी महफूज को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद महफूज चौकाघाट जेल में निरुद्ध था. सिपाही आरोपी को लेकर पेशी के लिए न्यायालय पहुंचा था.

सिपाही कोर्ट लॉकअप में बंदी को रखा और पेशी के लिए पुकार लगाने पर सिपाही लॉकअप से कोर्ट रूम लेकर पहुंचता वह हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. भागते समय एक सिपाही ने रोका तो वह धक्का देकर फरार भीड़ का लाभ लेते हुए फरार हो गया. सूचना मिलते ही जिले की पुलिस को अलर्ट पर कर दिया गया है. सभी थानेदारों को फरार मुलजिम की तस्वीरें सर्कुलेट कर दी गई है.

घर पर पुलिस की नजर

कोर्ट परिसर से मुलजिम के फरार होने की सूचना पर बड़ागांव पुलिस आरोपी के घर पर नजर बनाएं हुए है. इसके अलावा उनके करीबियों की भी जानकारी इकट्ठा कर रही है. उसकी किससे बनती थी और वहां कहा ठिकाना पा सकता है उस पर भी पुलिस की निगाहें है. फिलहाल अभी किसी अधिकारी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस मामले में उम्मीद है उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करवाई जायेगी.