जेपी गेस्ट हाउस के संचालक और मैनेजर गिरफ्तार, छात्राओं के कपड़े बदलने के बना रहे थे वीडियो, लाइसेंस रद्द होने के साथ लगेगा गैंगस्टर...

सिगरा के परेड कोठी स्थित जेपी गेस्ट हाउस के संचालक और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है की पश्चिम बंगाल से आई छात्राओं के कपड़े बदलने के वीडियो उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया था. डीवीआर की जांच में छात्राओं के आरोप सही पाए गए है.

जेपी गेस्ट हाउस के संचालक और मैनेजर गिरफ्तार, छात्राओं के कपड़े बदलने के बना रहे थे वीडियो, लाइसेंस रद्द होने के साथ लगेगा गैंगस्टर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा के परेड कोठी स्थित जेपी गेस्ट हाउस के संचालक प्रदीप कुमार यादव और मैनेजर राजेश कुमार को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वा मेदिनीपुर से गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को वाराणसी घूमाने एक एनजीओ सिगरा के जेपी गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया था. दोपहर बाद गेस्ट हाउस के ग्राउंड फ्लोर की डॉरमेट्री में कपड़े चेंज कर रही 20 छात्राओं ने देखा कि वहां CCTV कैमरा लगा हुआ है. एनजीओ के लोगों को शक हुआ की उनके साथ आई छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो गेस्ट हाउस में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गेस्ट हाउस का लाइसेंस होगा रद्द

एनजीओ की सूचना पर शनिवार को जब पुलिस होटल पहुंचकर डीवीआर ले आई तो छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो मिला. करतूत सामने आने पर पुलिस और प्रशासन ने सख्ती की है. डीवीआर को जांच के लिए पुलिस फोरेंसिक लैब भेजेगी. कार्रवाई के क्रम में अब परेठ कोठी क्षेत्र स्थित जेपी गेस्ट हाउस का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. कमिश्नरेट के सीनियर अफसरों ने इंस्पेक्टर सिगरा को कहा है कि गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर का आपराधिक इतिहास खंगाले. आपराधिक इतिहास के आधार पर दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दें. आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

शनिवार को जब छात्राओं ने एनजीओ के लोगों से बताया की गेस्ट हाउस के ग्राउंड फ्लोर की डॉरमेट्री में जहां कपड़े चेंज कर रहे थे वहां CCTV कैमरा लगा हुआ है. एनजीओ के लोगों ने गेस्ट हाउस के रिसेप्शन काउंटर पर बैठे मैनेजर से आपत्ति जताई, तो उसने कहा कि CCTV कैमरा बंद है. एनजीओ से जुड़े लोगों को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके साथ ही छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने हंगामा कर रही छात्राओं को शांत करा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. जब सीसीटीवी का डीवीआर लेकर पुलिस ने जांच शुरू की तो छात्राओं का आरोप सही निकला. सिगरा थाने की पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक प्रदीप कुमार यादव और मैनेजर राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी चेतगंज विकास श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कठोरतम कार्रवाई करेगी.