साड़ी व्यापारी लापता: फुटेज में बीएचयू जाते दिखे महमूद, पुलिस टीमें कई एंगल पर कर रही जांच...

गौरीगंज निवासी महमूद आलम के लापता होने के बाद भेलूपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जांच में जुटी पुलिस टीम ने फुटेज में महमूद को बीएचयू जाते देखा है. जांच जारी है.

साड़ी व्यापारी लापता: फुटेज में बीएचयू जाते दिखे महमूद, पुलिस टीमें कई एंगल पर कर रही जांच...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गौरीगंज निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम (50) के शनिवार शाम से लापता होने के मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी है. रविवार को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने यह पता लगा लिया की साड़ी व्यापारी अकेले ही स्कूटी से घर से निकलकर बीएचयू तक गया. त्यौहार और रविवार का दिन होने से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देखने में दिक्कतें आई, हालांकि सोमवार सुबह से ही टीमें जुटी है.

भेलूपुर पुलिस की माने में साड़ी कारोबारी के फोन नंबर का लोकेशन अंतिम बार शहर के बाहर मिला है. वहीं पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो महिलाओं के आने-जाने की जानकारी मिली है. सूत्रों की माने तो पुलिस हनी ट्रैप के एंगल पर भी काम कर रही है. वहीं कारोबार में किसी से झगड़ा और कर्ज को लेकर भी पुलिस की तफ्तीश जारी है. पूरे प्रकरण के सफल अनावरण के लिए एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह खुद टीम के साथ जुटे हुए हैं.

दूसरे के नाम पर थी सिम

पुलिस जांच में पता चला है की व्यापारी महमूद आलम जिस सिम का इस्तेमाल करते थे वह किसी अन्य के नाम पर है. परिजनों ने इस बारे में जानकारी से इनकार किया है, लेकिन पुलिस ने अपनी तफ्तीश में कुछ संदिग्धों को चिन्हित की है. वहीं, कारोबारी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है, लगातार नंबर का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है. शहर के बाहर मिले व्यापारी के लास्ट लोकेशन क्षेत्र में पुलिस की टीमें जांच पड़ताल कर रही है.