प्रेमी ने उतारा था महिला को मौत के घाट: लोहता रिंगरोड के किनारे फेका था शव, पैसे की डिमांड से था आरोपी परेशान...
लोहता के अनंतपुर गांव के समीप रिंगरोड पर 24 सितंबर को मिली महिला की लावारिश लाश के मामलें में पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। लोहता के अनंतपुर गांव के समीप रिंगरोड पर 24 सितंबर को मिली महिला की लावारिश लाश के मामलें में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के प्रेमी शिवपुर के मीरापुर बसही निवासी राजकुमार यादव को घटना के प्रयुक्त ऑटो संग धमरिया पुल के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस प्रकरण में सोशल मीडिया से शिवपुर निवासी अर्चना पटेल के रुप में शव की शिनाख्त हुई थी, जिसके बाद मुकदमा कायम किया था. मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने अपने कार्यालय पर किया है. उन्होंने बताया की आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है और बताया की पैसे को लेकर लगातार ब्लैकमेलिंग चल रही थी, जिसके परेशान होकर उसने हत्या की और शव को लहता में फेक दिया. खुलासा करने वाली टीम को एसपी ग्रामीण ने 5 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
मायके में रहने के कारण बढ़ी नजदीकियां
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार ऑटो चालक आरोपी राजकुमार यादव ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी शादी पायल विश्वकर्मा से 10 वर्ष पूर्व हुयी थी. ससुराल वाले राजकुमार को जीविकोपार्जन हेतु आटो खरीद कर दिये थे. शादी के थोड़े समय बाद ही राजकुमार की जान पहचान अर्चना पटेल से हो गयी. अर्चना का उसके पति से विवाद होने के कारण वह मायके में रहती थी जिससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयी थी. आरोपी ने पुलिस को बताया की वह अपनी सारी कमाई अर्चना पर खर्च करता था.
40 हजार रूपए की कर रही थी डिमांड
आरोपी राजकुमार ने बताया की कुछ दिन पहले अपनी बहन के इलाज के लिए अर्चना उससे 40 हजार रुपये मांग रही थी और कह रही थी अगर पैसा नही मिला तो मै तुम्हे छोड़ दूंगी. राजकुमार ने कहा की उसकी इन्ही आदतो से तंग आकर 23 सितंबर 2022 को उसे तुलसी बिहार कालोनी में बुलाया और अपने आटो मे ही बीयर पिलाया. जब वह काफी नशे मे हो गयी तब मैने उसी के दुपट्टे से उसकी हत्या कर दिया तथा हत्या के बाद उसका मोबाइल ले लिया था. उसके शव को अपने ही आटो से तुलसी बिहार कालोनी से शिवपुर से परमानन्दपुर होते हुए हरहुआ से रिंगरोड़ से ग्राम अनन्तपुर मे सर्विस लेन के किनारे अर्चना के शव को फेक दिया था.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, दरोगा सुनील कुमार यादव, दरोगा हरिकेश सिंह, दरोगा मनीष सिंह, दरोगा संदीप कुमार सिंह, दरोगा सलमान खान, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश, कांस्टेबल आदित्य कुमार शामिल रहे.