जिला जेल में बंद कैदी से खीरा में गांजा छुपाकर मिलने पहुंचा ड्राइवर, मुकदमा दर्ज...

जिला जेल में बंद कैदी से मुलाकात करने आये उसके ड्राइवर द्वारा कैदी के लिए गांजा ले जाने पर  लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

जिला जेल में बंद कैदी से खीरा में गांजा छुपाकर मिलने पहुंचा ड्राइवर, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला जेल में बंद कैदी से मुलाकात करने आये उसके ड्राइवर द्वारा कैदी के लिए गांजा ले जाने पर  लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कैदी और उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि चंदौली के अलीनगर क्षेत्र का रहने वाला मनोज तिवारी धोखाधड़ी और कूटरचना सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे में बीते जुलाई महीने में गिरफ्तार कर चौकाघाट स्थित जिला जेल भेजा गया था। मौजूदा समय में वह जिला जेल की बैरक नंबर 12-ए में निरुद्ध है। 

मनोज से मुलाकात करने के लिए उसका ड्राइवर गोविंदा जिला जेल आया था। मनोज के लिए गोविंदा 11 खीरा लेकर आया था। मुलाकात से पहले जिला जेल पुलिस और चौकी प्रभारी जिला जेल इमरान खान की संयुक्त टीम ने गोविंदा के सामान को चेक किया। चेकिंग में पता लगा कि उसके पास मौजूद सभी खीरा को काट कर उसके बीच में पारदर्शी पन्नी में गांजा भरा हुआ था। गोविंदा को मौके से पकड़ कर लालपुर पांडेयपुर थाने ले जाया गया। लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गोविंदा से पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि मनोज के कहने पर ही वह उसके लिए गांजा लेकर आया था। गोविंदा के साथ ही मनोज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गोविंदा को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा.