लोकार्पण के बाद बढ़ा श्रद्धालुओं का आकर्षण, अगले वर्ष से भव्य होगा वर्षगांठ का आयोजन: कौशलराज शर्मा, मंडलायुक्त
श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के वर्षगांठ पर हवन-पूजन करने पहुंचे मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने मीडिया से बातचीत की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के वर्षगांठ पर हवन-पूजन करने पहुंचे मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा की यह कार्यक्रम बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में हो रहा है. हवन-पूजन के बाद विद्वानों की गोष्ठी होगी, जिसके बाद शाम में भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें ख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल अपनी प्रस्तुति देंगी, उस वक्त सारा वातावरण शिवमय हो जाएगा. उन्होंने भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के भजन संध्या में सारे शहरवासियों को आमंत्रित भी किया.
पूरे महीने चले थे कार्यक्रम
मंडलायुक्त ने कहा की सभी जानते हैं कि जब एक बर्ष पहले लोकार्पण हुआ था तो पूरे एक माह तक कार्यक्रम चले थे. समाज के लोग और कई शहरों के लोग भी उसमें शामिल हुए थे. 12 ज्योतिर्लिंग का पानी लाकर बाबा का अभिषेक किया गया था. उसी वर्षगांठ को मनाने के लिए यह परंपरा शुरू की गई है. ताकि यह एक बर्ष का कार्यक्रम हम धूमधाम से मनाएं. अबकी बार काशी-तमिल संगमम के कारण कुछ ज्यादा आवागमन था लोगों का, अगली बार से इसे अद्बिम भव्यता से मनाने का विचार किया जायेगा. इसकी तैयारियां भी 2-3 दिन पहले से की जाएंगी. कार्यक्रम दो या तीन दिवसीय होगा.
श्रद्धालुओं का बढ़ा है आकर्षण
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने कहा की एक वर्ष की मेहनत का नतीजा है कि श्रद्धालुओं का आकर्षण बाबा के प्रति बढ़ा है. साढ़े सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने पिछले एक वर्ष में बाबा के दर्शन किये हैं. किसी भी धार्मिक स्थल पर लोगों का चढ़ावा और दान यह साबित करता है कि लोगों में कितना आकर्षण था. जैसे ही धाम का कार्य पूरा हुआ आकर्षित लोग इसके दर्शन के लिए पहले ही साल में चले आये, इसे और भव्य बनाने का कार्य शुरू है. दो अलग- अलग बिल्डिंग जो बन रही कुछ ही महीने में शुरू हो जाएगी. अन्य सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा.