काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण वर्षगांठ पर निकली शोभायात्रा, झाकियों ने मोहा मन...
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण दिवस की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शिव बारात समिति द्वारा भगवान शिव की विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण दिवस की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शिव बारात समिति द्वारा भगवान शिव की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र डिग्री से प्रारम्भ होकर चौक, बुलानाला होते हुए डेढ़सी का पुल पहुँचकर समाप्त हुई। इस दौरान भगवान शिव समेत अन्य देवी देवता के स्वरूप, बैंड बाजे और धमरूदल लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।
वहीं समिति के संयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि आज काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के एक वर्ष पूरे होने पर मनाये जा रहे लोक महोत्सव के अंतर्गत यह शोभायात्रा निकाली गई है। काशी शिव की नगरी है और शिव की नगरी में शिव का हर त्योहार धूमधाम से मनाना चाहिए। उन्होंने बताया की यात्रा में असम, सोनभद्र, गोरखपुर और वृन्दावन से आई झाकियां भी यात्रा की शोभा बढ़ा रहीं थी।