दोस्त ने उतारा था मोंटी को मौत के घाट: बक्से में भरकर शव को फेंका, पत्नी को मायके छोड़कर दिया घटना को अंजाम...

चितईपुर के करौंदी आईटीआई कॉलेज के समीप नाले में बोरे में मिले चौक के पियरी निवासी मोंटी यादव के शव मामले में मंगलवार को चितईपुर और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया.

दोस्त ने उतारा था मोंटी को मौत के घाट: बक्से में भरकर शव को फेंका, पत्नी को मायके छोड़कर दिया घटना को अंजाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर के करौंदी आईटीआई कॉलेज के समीप नाले में बोरे में मिले चौक के पियरी निवासी मोंटी यादव के शव मामले में मंगलवार को चितईपुर और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया. आपसी रंजिश में मोंटी यादव की हत्या उसी के दो दोस्त निवासी बड़ी पियरी पिंटू यादव और डब्ल्यू यादव ने मिलकर की थी. पुलिस ने शव फेकने के लिए इस्तेमाल किए गए ई-रिक्शा, हत्या में प्रयुक्त खून से सने ईंट, मोबाइल और ₹25 सौ बरामद किए है. खुलासा करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर. एस. गौतम ने ₹25 हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा की है.

पहले पत्नी को भेजा मायके फिर दिया घटना को अंजाम

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस पूछताछ में डब्लू यादव ने बताया की उसका और पिंटू यादव का करीब छह माह से मोंटी यादव से झगड़ा चल रहा था. जिसकी वजह से पिंटू ने यह तय कर लिया था कि मोंटी को वह छोड़ेगा नहीं. 28 नवंबर को पिंटू यादव ने डब्लू यादव से कहा कि तुम्हारी पत्नी बाहर गयी और मैं भी अपनी पत्नी को आज उसके माइके छोड़ दूंगा. डब्ल्यू यादव ने मोंटी यादव (मृतक) को 28 नवंबर को दिन में साढ़े 10 चेतगंज शराब ठेके के पास से अपने साथ पैदल लेकर आदमपुर थाने के पास में अपने किराये के मकान में दूसरे तल पर ले गया. जहां पहले छककर मोंटी को शराब पिलाई. उसके बाद शाम 4 बजे के आस-पास मौका देखकर डब्ल्यू ने सिर व चेहरे पर ईंट मार-मार कर उसकी हत्या कर दी. 

बक्से में छिपाया मोंटी का शव

पूछताछ में डब्ल्यू ने बताया की अगले दिन 29 नवंबर को दालमण्डी से बक्सा खरीदकर पिण्टू के ई-रिक्शे में लादकर कमरे पर लाया. जिसमें मोण्टी यादव के शव को बोरी व गद्दे में लपेटकर जीआई तार से बाधकर दोनों ने कमरे से नीचे लाकर बक्से में रखकर ताला बन्द कर दिया. अगले दिन 30 नवंबर को मकान मालिक के जगने के पूर्व सुबह करीब 7 बजे ई-रिक्शे में दोनों ने बक्से को लादकर  दिन भर घुमते रहे और अंधेरा होने पर शाम साढ़े छह बजे के करीब दोनों ने करौदी आईटीआई पीपल के पेड़ के नीचे नाले में मोंण्टी यादव के शव को बक्से से निकालकर फेंक कर भाग निकले.

बोरे में बंधा मिला नाले में उतराया अज्ञात युवक शव, दाहिने हाथ पर है मोंटी नाम का टैटू...