अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के आरोपित को नहीं मिली जमानत...

अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली. जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने सदर बाजार कैंट निवासी आरोपित अंकित चौरसिया की जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी.

अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के आरोपित को नहीं मिली जमानत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपित को कोर्ट से राहत नहीं मिली. जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने सदर बाजार कैंट निवासी आरोपित अंकित चौरसिया की जमानत अर्जी सुनवाई के बाद खारिज कर दी. अदालत में वादी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, नदीम खान व जैकी शुक्ला ने पक्ष रखा.

अभियोजन पक्ष के अनुसार मयूर विहार कॉलोनी, कैंट निवासी वादी अधिवक्ता हरिशंकर उपाध्याय ने कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप था कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस में रहने वाला अंकित चौरसिया 23 जून 2023 को समय लगभग 2 बजे दोपहर को प्रार्थी को जान से मारने की नियत से गाली-गलौज करते हुए चापड़ से कई बार उनके ऊपर वार किया. जिससे उसको गंभीर चोटें आयी हैं. शोर सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर अंकित चौरसिया चापड लहराते हुए वहां से भाग गया. साथ ही जाते-जाते जान से मारने की धमकी दिया. इस पूरे घटना की रिकार्डिंग घटनास्थल के पास प्रदीप श्रीवास्तव के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. जिसमें अंकित चौरसिया द्वारा अधिवक्ता हरिशंकर उपाध्याय के ऊपर हमला कर चापड़ से वार करते हुए दिखाई दे रहा है. इस मामले में अभियुक्त 14 दिसंबर 2023 को आत्मसमर्पण कर जेल चला गया था.