महिला सफाईकर्मी की हत्या मामले में पुलिस पूछताछ में आरोपी बदलता रहा बयान, नई जानकारी लगी हाथ...

एक जनवरी को छावनी (कैंट) स्थित चर्च में महिला सफाईकर्मी की हत्या मामले में रिमांड पर लेकर आरोपी से कैंट पुलिस ने पूछताछ की.

महिला सफाईकर्मी की हत्या मामले में पुलिस पूछताछ में आरोपी बदलता रहा बयान, नई जानकारी लगी हाथ...
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी, फाइल फोटो।

वाराणसी, भदैनी मिरर। छावनी स्थित चर्च की महिला सफाई कर्मचारी विक्टोरिया सोरेन (50) की हत्या एक जनवरी को जितेंद्र यादव ने डंडे से पीट-पिटकर कर दी थी. गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी को तीन घंटे रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान हटवा , मेहनगर (आजमगढ़) निवासी आरोपी जितेंद्र यादव उर्फ  महादेव अपना बयान बदलता रहा. 

जितेंद्र यादव उर्फ महादेव को रिमांड पर लेकर पुलिस पहले कैंट थाने पहुंची. पूछताछ में पहले आरोपी ने बताया कि मैंने सफाई कर्मचारी से खाना मांगा तो उसने इनकार कर दिया. इस बात पर गुस्सा आ गया और मैंने मार डाला. फिर उसने कहा कि मैंने उसके साथ अभद्रता की कोशिश की, विरोध पर उसे मार डाला. पूछताछ के बाद पुलिस ने जितेंद्र यादव को जिला जेल में दाखिल कर दिया.

मूल खबर: चर्च कंपाउंड में हमला कर महिला की हत्या, आरोपी को पुलिस ने दबोचा...

पुलिस ने आरोपी जितेंद्र यादव के बारे में उसके गांव के चौकीदार पंकज से जानकारी ली तो नई जानकारी हाथ लगी. बताया कि जितेंद्र यादव के ऊपर वर्ष 2014 में आजमगढ़ के मेहनगर थाने में एक महिला ने केस दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि जितेंद्र ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया. विफल होने पर दांत से उसका नाक और कान काट लिया था. हालांकि उस वक्त पुलिस ने मारपीट की धारा में केस दर्ज किया था. जिस मामले में जितेंद्र छह माह ही जेल में रहा था. बताया कि वह मनोरोगी है.