निर्माणाधीन मकान का गिरा सेंटरिंग, दबकर मजदूर की मौत...

रोहनिया में निर्माणाधीन छह मंजिला मकान का सेटिंग गिरने से दबकर मजदूर की मौत हो गई है.

निर्माणाधीन मकान का गिरा सेंटरिंग, दबकर मजदूर की मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत चंद्रिका विहार कालोनी में निर्माणाधीन मकान के छठवें मंजिल पर बने छत की सेंटरिंग खोलते समय अचानक गिर गया, जिसमें काम कर रहा मजदूर दब गया. सूचना के बाद मकान मालिक कल्पनाथ पटेल और उनकी पत्नी पहुंचे लेकिन मजदूर दबा ही रहा. करीब घंटे भर दबे रहे मजदूर की मौत हो गई जिसे साथी मजदूरों ने काफी प्रयास के बाद तोड़कर बाहर निकाला लेकिन तबतक मजदूर दम तोड़ चुका था.

जानकारी के अनुसार मृतक रिंकू कुमार पिता नंदलाल निवासी चक्रघट्टा चंदौली का रहने वाला था. मृतक का साला विनोद भी यहीं पर काम कर रहा था लेकिन नीचे था. विनोद ने बताया कि मृतक करीब डेढ़ महीने से ज्यादा समय से यहां काम कर रहे थे और 15 दिन से वह भी यहां काम कर रहा था. अचानक क्या हुआ पता नही लेकिन जब आवाज हुई तो दौड़कर ऊपर पहुंचा. यहां करीब आठ मजदूर काम कर रहे थे लेकिन घटना के बाद आधे भाग गए. 

मकान मालिक ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी जिसके कारण कोई राहत कार्य नहीं हो पाया. कालोनी के लोग जुटे तो इस बात की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर अखरी चौकी प्रभारी सुनील यादव पहुंचकर मृतक को नीचे उतारे. सूचना पर रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद और क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार भी पहुंचकर जांच में जुट गए।