सुप्रीम कोर्ट के जज के साथ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने परिवार संग बाबा कालभैरव का किया दर्शन...

काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत हाईकोर्ट प्रयागराज के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर परिवार के साथ पहुंची.

सुप्रीम कोर्ट के जज के साथ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने परिवार संग बाबा कालभैरव का किया दर्शन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सूर्यकांत हाईकोर्ट प्रयागराज के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर परिवार के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने करीब दस मिनट तक विधि - विधान से दर्शन पूजन किया.

महंत नवीन गिरी ने बताया की भैरवाष्टक के साथ स्वास्तिक पूजा करवाया गया. ताकि किसी भी प्रकार की बाधा हो तो ईश्वर उसको दूर करें. दर्शन-पूजन के बाद न्यायाधीशों ने काफी देर तक बाबा काल भैरव के महिमा की जानकारी ली जिस पर बताया गया की बाबा काल भैरव भगवान शंकर के पांचवें रुद्र अवतार है. श्मशान में भी इनकी ही पूजा की जाती है. काशी में लोग मुक्ति को आते है, जहां से मुक्ति का द्वार खुलता है. यहां तीन प्रकार की पूजा की जाती है,जिसमें स्वास्तिक, राजशाही और तामसी पूजा है. न्यायाधीशों को स्वास्तिक पूजा करवाई गई.