टाउनहॉल में हुआ मिनी सदन की पहली बैठक, चुने गए कार्यकारिणी के 12 सदस्य...

नगर निगम वाराणसी के पहले मिनी सदन के बैठक का आयोजन टाउनहॉल में किया गया.

टाउनहॉल में हुआ मिनी सदन की पहली बैठक, चुने गए कार्यकारिणी के 12 सदस्य...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी के पहले मिनी सदन के बैठक का आयोजन टाउनहॉल में किया गया. जहां सदन कार्यकारिणी के कुल 12 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ. जिसमें बीजेपी से नौ,समाजवादी पार्टी से से दो और कांग्रेस से एक सदस्य चुने गए. सदन की अध्यक्षता वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने किया.

इस दौरान अध्यक्षता कर रहे वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने सभी पार्षदों से कहा की काशी के विकास के लिए सबका सहयोग अपेक्षित है. हम लोग मिलकर काशी के विकास में सहयोग करते हुए जनता की सेवा करेंगे. लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ सदन पूरी गंभीरता से चलेगा और जनसमस्याओं पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जाएगा. नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए महापौर ने भाजपा की ओर से गरिमा सिंह, सुरेश कुमार चौरसिया, राजेश यादव, सिंधुलाल सोनकर, सुरेश पटेल (गुड्डू), मदन मोहन दूबे, कुसुम पटेल, अक्षयवर सिंह और श्याम आसरे मौर्य के के अलावा  सपा से हारुन अंसारी और प्रमोद राय के साथ कांग्रेस के प्रिंस राय खगोलन को प्रमाण पत्र दिया.

अंत में महापौर ने राष्ट्रगान के साथ सदन की बैठक संपन्न होने की घोषणा की. बता दें कि सदन के पूर्व उपसभापति रहे नरसिंह दास को गुरुवार को ही भाजपा दल के उपनेता के तौर पर चुन लिया गया है. कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा के बाद अब नए उपसभापति का चुनाव किया जाएगा.