राजस्थान के लोगों की शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 5 लोग गिरफ्तार, जाने क्या है मामला...
राजस्थान सहित अन्य राज्यों के युवाओं की शादी कराने का झांसा देकर पैसा ऐंठने वाले गिरोह के पांच लोग गिरफ्तार हुए है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच को शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. सबकी गिरफ्तारी पिस्सौर गांव से हुई है, जहां सभी अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपकर बैठे थे.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के एक व्यक्ति ने कैंट पुलिस को तहरीर दी थी शादी कराने के नाम पर कुछ लोगों ने पैसे ऐंठ लेते है. इस मामले में कैंट के चौकी प्रभारी कचहरी गौरव उपाध्याय ने विवेचना शुरु की तो पता चला की मामले के आरोपी राजस्थान और अन्य राज्यों के लोगों की शादी कराने के नाम पर पैसे कमाते है. मुखबिर से सूचना मिली की सभी आरोपी पिस्सौर गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर छिपे हुए है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच के साथ टीम ने दबिश दी.
पुलिस ने हेवंती (35 वर्ष) निवासी सैयदराजा चंदौली, आशा (30 वर्ष) निवासी शिवपुर वाराणसी, पूजा (23 वर्ष) निवासी- लोहता वाराणसी, सुरेश (40 वर्ष) निवासी - शिवपुर, उदय नारायण (42 वर्ष) निवासी- सैयदराजा चंदौली को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन सभी को गिरफ्तार करने के बाद उचित विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है.