पैसे के हेरफेर में भेलूपुर थाने के बर्खास्त पुलिसकर्मियों की बढ़ सकती है मुश्किलें, जाने किस अफसर ने किया इशारा...

भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे के समीप अज्ञात वाहन से बरामद हुए 92.94 लाख रुपए के मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

पैसे के हेरफेर में भेलूपुर थाने के बर्खास्त पुलिसकर्मियों की बढ़ सकती है मुश्किलें, जाने किस अफसर ने किया इशारा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे के समीप अज्ञात वाहन से बरामद हुए 92.94 लाख रुपए के मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह ने कहा है की पूरे प्रकरण में पुलिस की अपराधिक संलिप्तता है. विवेचना प्रचलित है, सुबूत के आधार पर बर्खास्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पुलिस ने गुजरात के व्यापारी विक्रम सिंह की तहरीर पर डकैती का मुकदमा लिखा था, अब तक इस मामले में कुल चार भेलूपुर पुलिस ने दिल्ली के कनाट प्लेस से गिरफ्तार शिवकुटी प्रयागराज अगला थाना क्षेत्र के सलोरी निवासी घनश्याम मिश्रा, कादीपुर (सुल्तानपुर) थाना क्षेत्र के बुढ़ाना निवासी प्रदीप पांडेय, रानीगंज (प्रतापगढ़) थाना क्षेत्र के मो. वसीम और मंटू राय को कोर्ट में पेश किया जा चुका है. वहीं अब तक इस मामले के मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा 'गुरुजी' को पुलिस तलाश नहीं पाई है. बता दें की इस प्रकरण में मुख्य अभियुक्त सारनाथ निवासी अजीत मिश्रा के खिलाफ कोर्ट ने नॉन बेलेबल वारंट जारी कर दिया है. उधर पुलिस कुर्की के लिए कोर्ट ने अर्जी दी है.


पुलिस कमिश्नर से लगाई थी गुहार

उधर, मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा के पिता विमलेश मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को पत्र लिखकर इस पूरे प्रकरण की SIT या सीबीसीआईडी जांच कराए जाने की मांग की है. विमलेश मिश्रा ने इस प्रकरण में एक अफसर की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है. आरोप लगाया है की लूट के माल से 60 लाख उस अफसर ने हड़प लिए. पुलिस कमिश्नर ने विमलेश मिश्रा को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.