तहसीलदार एवं खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी, लिया सैंपल, मिलावट होने पर कूड़ेदान में डलवाया मिठाई...

दीपावली के पहले विभागों ने मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.

तहसीलदार एवं खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी, लिया सैंपल, मिलावट होने पर कूड़ेदान में डलवाया मिठाई...

चंदौली/चकिया-आगामी त्यौहार दीपावली को देखते हुए डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर जनपद में लगातार खाद्य विभाग द्वारा मिठाई की दुकानों पर पहुंच कर जांच पड़ताल एवं छापेमारी की जा रही है। और भाई हम के मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच पड़ताल करने के बाद विभागीय कार्यवाही भी शुरू की जा रही है।

उसी क्रम में सकलडीहा की तहसीलदार बंदना मिश्रा ने मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ क्षेत्र के सकलडीहा कस्बा, धानापुर एवं हिंगुत्तरगढ़ गांव में पहुंच कर मिठाई की दुकानों पर छापेमारी करने के साथ ही पापड़ एवं वेतन सहित खोवे से बने मिष्ठान का सैंपल लिया। वही मौके पर जांच के दौरान दुकानदारों द्वारा बनाई गई कुछ खराब पाई गई मिठाइयों को तहसीलदार बंदना मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा कूड़ेदान में फेंका दिया वही चेतावनी दिया कि अगर आगे से ऐसी मिठाई मिली तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सैंपल को जांच के लिए भेज दिया।

उसी क्रम में चकिया तहसीलदार विकास धर दुबे एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से नगर सहित क्षेत्र के साधुपुर कस्बा में पहुंचकर मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। जिससे मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति बन गई। वही कुछ दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर फरार हो गए। जिसमें उनके द्वारा खाद्य सामग्रियों के जात सैंपल को लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा त्रिपाठी ने बताया कि जिस भी दुकान का नमूना फेल पाया गया है उसे हिदायत दी गई है कि अगर मिलावटी मिठाई या खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़े गए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय