भैंस के सामने बजाया बीन: BHU के ABVP छात्रों ने अनोखे तरीके से जताया विरोध, बोले और तेज होगा आंदोलन...
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में फीस वृद्धि को लेकर पिछले चार दिनों से चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के क्रम में मंगलवार को विद्यार्थी परिषद ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में फीस वृद्धि को लेकर पिछले चार दिनों से चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के क्रम में मंगलवार को विद्यार्थी परिषद ने अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाया. विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कहा की यह प्रदर्शन निर्णायक लड़ाई तक लड़ी जाएगी.
मौन विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाने का प्रयास
राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा की विद्यार्थी परिषद द्वारा कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर पर भैंस के सामने बीन बजाकर अपना अनोखा विरोध दर्ज करवाया गया है. कहा की बहरी बनकर बैठे विश्वविद्यालय प्रशासन को भैंस के रुप से प्रदर्शित कर बीन बजाया गया है ताकि प्रशासन जागे और छात्रहित में आंदोलन कर रहे छात्रों की बातों को समझे. बीएचयू इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन बहरा बना हुआ है एवं विद्यार्थियों की आवाज को नजरंदाज कर रहा है. आज विरोध स्वरूप भैंस रूपी विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष बीन बजा कर विरोध जताया गया।आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, सौरभ राय, सत्यनारायण सिंह, अपर्णा पांडेय, मेघा मुखर्जी, शिवेंद्र पांडेय, आस्था, अभिजीत सिंह, आशुतोष शर्मा, राणा प्रताप, कपिल नागर सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहे.