पुलिस ने भी माना सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो डीप फेक, पूर्व IPS की शिकायत हुई समाप्त...
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा सुभासपा के जखनिया विधायक बेदी राम पर पर्चा लीक मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की शिकायत पर विधायक की बात मानते हुए उन्हें अभी रियायत दे दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा सुभासपा के जखनिया विधायक बेदी राम पर पर्चा लीक मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की शिकायत पर विधायक की बात मानते हुए उन्हें अभी रियायत दे दी है.
अमिताभ ठाकुर ने बेदीराम से जुड़े कुछ वीडियो के आधार पर यह मांग की थी. इसमें एक वीडियो में पर्चा लीक का आरोपी विजेंद्र बेदी राम को पर्चा लीक का सरगना बता रहा है, दूसरे वीडियो में बेदी राम तमाम भर्ती घोटाले में अपनी संलिप्तता खुले आम बता रहे हैं और तीसरे वीडियो में ओमप्रकाश राजभर भी इसी तरह की बात कह रहे हैं.
इस संबंध में कोतवाली गाजीपुर के दरोगा उप निरीक्षक गोविंद मौर्य द्वारा बेदी राम से पूछने पर उन्होंने कहा कि ये फर्जी और झूठे वीडियो हैं, जो डीप फेक के माध्यम से बनाकर विपक्षियों प्रसारित किए जा रहे हैं. उनका उद्देश्य मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, ओम प्रकाश राजभर तथा उन्हें बदनाम एवं सरकार को बदनाम करना है. उन पर इस प्रकार के फर्जी आरोप लगा रही है क्योंकि वे दलित हैं. यदि ये आरोप सही साबित हुए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. पुलिस ने बेदी राम के बयान पर उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लेते हुए अमिताभ ठाकुर की शिकायत को समाप्त कर दिया.