वाराणसी: थप्पड़ कांड के बाद आत्महत्या करने वाले विशाल के घर जायेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल, पुलिस ने भी शुरु कर दी है जांच...
वाराणसी के गंगोत्री विहार कॉलोनी (लंका) में फल विक्रेता विशाल सोनकर के आत्महत्या मामले में समाजवादी पार्टी ने हकीकत जांचने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. यह कमेटी शनिवार (13 जुलाई) को मृतक विशाल सोनकर के आवास पर जाएगी. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने ज्ञापन जारी कर दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के गंगोत्री विहार कॉलोनी (लंका) में फल विक्रेता विशाल सोनकर के आत्महत्या मामले में समाजवादी पार्टी ने हकीकत जांचने के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. यह कमेटी शनिवार (13 जुलाई) को मृतक विशाल सोनकर के आवास पर जाएगी. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने ज्ञापन जारी कर दिया है.
समाजवादी पार्टी ने कमेटी में दो सांसद शामिल है. चंदौली सांसद वीरेन्द्र सिंह, सोनभद्र सांसद छोटेलाल खरवार, एमएलसी लाल बिहारी यादव, आशुतोष सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी मिठाई लाल भारती, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा रीबू श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी वाराणसी सुजीत यादव लक्कड, महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी वाराणसी दिलीप डे, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी सत्य प्रकाश सोनकर (सोनू), राष्ट्रीय सचिव समाजवादी शिक्षक सभा डॅा संजय सोनकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित सोनकर और पूर्व पार्षद वरूण सिंह शामिल है.
थाने का किया था घेराव
बीते बुधवार की सुबह रविदास पार्क के पास पुलिस और छात्रा के थप्पड़ मारने की घटना के बाद संदिग्ध हाल में गंगा में कूदने से विशाल सोनकर की मौत हो गई थी. घटना के बाद विशाल के परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने लंका थाने के पास शव रखकर प्रदर्शन किया था. देर रात तक प्रदर्शन और लोगों के गुस्से से स्थिति तनावपूर्ण रही. प्रकरण में एक दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया था.
लंका पुलिस भी कर रही जांच
अफसरों के आदेश पर लंका पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. रविदास पार्क के पास बुधवार सुबह 8.10 बजे थप्पड़ मारने की घटना हुई थी. इसके बाद विशाल रविदास घाट की और गया था. 10.15 से 10.40 के बीच एक अन्य युवक से उसका विवाद हुआ, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद बताया जा रहा है. इसके बाद गंगा में कूदने की बात सामने आ रही है.
उधर, छात्रा के बयान के आधार पर भी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि युवक कई दिनों से छात्रा को परेशान करता था. युवक के परिजन उसको शह देते थे. इस क्रम में विशाल के होमगार्ड पिता शारदा प्रसाद के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी मिली है. लंका पुलिस के मुताबिक इसी थाने में उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट में तीन केस दर्ज हैं. चंदौली पुलिस से भी इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. बता दें कि शारदा प्रसाद मूलतः चंदौली के अलीनगर के परोरवा गांव का रहने वाला है.