BHU पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष के खिलाफ छात्रों ने सिंहद्वार पर दिया धरना, HOD को हटाने की मांग...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग के विभागाध्यक्ष के खिलाफ छात्रों ने विवि के मुख्यद्वार पर धरना दिया.

BHU पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष के खिलाफ छात्रों ने सिंहद्वार पर दिया धरना, HOD को हटाने की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग के विभागाध्यक्ष और छात्रों के बीच रार कम होता नहीं दिख रहा है. छात्रों को सैंडल निकालकर मारने की धमकी देने का विभागाध्यक्ष शोभना नार्लीकर का वायरल वीडियो का मामला अभी शांत भी न हुआ था की अब छात्रों ने महामना का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सिंहद्वार पर धरना प्रदर्शन किया.

धरने पर बैठे छात्रों ने हाथ में 'शोभना हटाओ, बीएचयू बचाओ' जैसे विभागाध्यक्ष के खिलाफ स्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे. छात्र अंकित ने आरोप लगाया की वह विभाग मनमाने तरीके से चलाना चाहती है. इससे छात्रों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है. अब उनका मनमानापन इतना बढ़ गया है की वह महामना के सम्मान से खिलवाड़ करने की सोच रही है. 

धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि पूर्व में विभागाध्यक्ष द्वारा छात्रों के साथ भेदभाव और उन्हें धमकी दिया जाता था, लेकिन इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है. छात्रों ने कहा कि मौजूदा समय में एक कमेटी बनाई गई है. जिस कमेटी के सामने हम छात्रों और विभाग के अध्यापकों ने अपनी बातों को रखा लेकिन अभी तक कमेटी का रिपोर्ट नहीं जारी किया गया है. मुख्यद्वार बंद कर धरने पर बैठे डीन ऑफ स्टूडेंट ने छात्रों को समझाया.