BHU: आयुर्वेद फैकल्टी के छात्रों का तीसरे दिन भी धरना रहा जारी, बोले छात्र - पहली और आखिरी मांग बढ़ाई जाए पीजी की सीटें...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के आयुर्वेद फैकल्टी के छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा.

BHU: आयुर्वेद फैकल्टी के छात्रों का तीसरे दिन भी धरना रहा जारी, बोले छात्र - पहली और आखिरी मांग बढ़ाई जाए पीजी की सीटें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के आयुर्वेद फैकल्टी के छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. छात्रों का कहना है की जब तक उनकी मांगे पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की सीटें नहीं बढ़ाई जाती तब तक उनका धरना चलता रहेगा. वही, छात्रों पर इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन की अपील भी काम नहीं आ रही है. 

चौथी बार बैठे है धरने पर

धरना दे रही छात्रा अनोज्या सोनी का कहना है की धरना को तीसरा दिन हो गया लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी विश्वविद्यालय मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहा है.धरना पर बैठे आयुर्वेद फैकल्टी के तृतीय वर्ष के छात्र विनय का कहना है की विश्वविद्यालय प्रशासन का तर्क है की उनके पास पर्याप्त कोष नही है, ऐसे में क्या "क्या ऐसा सिर्फ आयुर्वेद संकाय के लिए ही है"? छात्र का कहना है की लगातार दो सालों से यह कहा जा रहा है की फाइल प्रॉसेस में है. इस साल हम लोगों का चौथी बार धरना है. इस बार मूर्ख नहीं बनेंगे जब तक मांग पूरी नहीं होती धरना खत्म नहीं होगा.