वाराणसी: नगर निगम के जोनल ऑफिस पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स का धरना, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

भेलूपुर थाना क्षेत्र में नगर निगम के जोनल कार्यालय पर ठेला पटरी व्यवसाय संघ के लोगों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे है

वाराणसी: नगर निगम के जोनल ऑफिस पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स का धरना, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र में नगर निगम के जोनल कार्यालय पर ठेला पटरी व्यवसाय संघ के लोगों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे है. उनका आरोप है कि लंका थाने की पुलिस द्बारा 3 सितंबर से बीएचयू हॉस्पिटल के बाहर सर्वे किए गए स्ट्रीट वेंडरों को अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है, जो स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 का गंभीर उल्लंघन है. 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पटरी पर दुकान लगाना एक वैधानिक अधिकार है, जिसे केंद्रीय कानून 2014 के तहत मान्यता प्राप्त है. बावजूद इसके, प्रशासन से लगातार पत्राचार के बाद भी 35 दिनों से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. इस कारण उजाड़े गए दुकानदारों की आजीविका पर संकट गहरा गया है.

पांच सूत्रीय मांगे:

लंका नरिया मार्ग पर बीएचयू हॉस्पिटल गेट से सटे क्षेत्र को स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 के तहत प्राकृतिक बाजार मानते हुए वेन्डिंग जोन घोषित किया जाए.

वेंडरों की आजीविका की रक्षा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसलिए पुलिस उत्पीड़न को रोकते हुए दुकानदारों के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाए.

वेन्डिंग जोन के बिना वेंडरों का विस्थापन, कानून के अनुसार गलत है.

लंका नरिया मार्ग पर अवैध तरीके से दुकानदारों को हटाने वाले अधिकारियों और दस्ते के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

जब्त किए गए सामानों को सम्मानपूर्वक लौटाया जाए.