यूपी विधानसभा उपचुनाव : सपा ने छह सीटों पर की उम्मीदवार की घोषणा, देखें लिस्ट 

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

यूपी विधानसभा उपचुनाव : सपा ने छह सीटों पर की उम्मीदवार की घोषणा, देखें लिस्ट 

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल सीट से तेजप्रताप को टिकट दिया है, जबकि सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा गया है. वहीं मिल्कीपुर सीट से अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है.

सपा ने फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी सीट से शोभावती वर्मा और मझंवा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है. मिल्कीपुर सीट, जो सबसे ज्यादा चर्चा में है, से पार्टी ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है. पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अजीत प्रसाद को टिकट मिलेगा, जिसे अब सपा ने आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है.

सपा ने जिन छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से दो सीटें – फूलपुर और मझंवा – 2022 विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जीती थी. इन सीटों पर कांग्रेस भी गठबंधन के तहत अपना दावा पेश कर रही थी, लेकिन सपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है.