लालघाट में जर्जर मकान की सीढ़ी गिरी, 11 लोगों को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला
कोतवाली वार्ड के लालघाट क्षेत्र में स्थित एक जर्जर मकान का सीढ़ी गिरने से हड़कंप मच गया. बुधवार की दोपहर बारिश के कारण मकान की सीढ़ी भरभराकर गिर गई. संयोग अच्छा था कि किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोतवाली वार्ड के लालघाट क्षेत्र में स्थित एक जर्जर मकान का सीढ़ी गिरने से हड़कंप मच गया. बुधवार की दोपहर बारिश के कारण मकान की सीढ़ी भरभराकर गिर गई. संयोग अच्छा था कि किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा होते-होते बच गया. वहीं घटना जानकारी होते ही मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की 5 गाड़ियों ने ऊपर की मंजिल में फंसे कुल 11 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
नगर निगम की अभिलेखों के आधार पर यह भवन गंगा चौधरी पुत्र स्व नन्दन चौधरी और रामलखन चौधरी पुत्र गंगा चौधरी के नाम दर्ज है. पिछले वर्ष नगर निगम के जांच में यह भवन जर्जर पाया गया था, जिस पर नगर निगम ने 26 अक्टूबर 2023 को ही जर्जर भवन होने की नोटिस भवन स्वामी को दी थी. जिसमें स्पष्ट रूप से वर्णित है कि 7 दिवस में उक्त भवन में जरूरी मरम्मत करा दें या गिरा दें, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.
आज की घटना के बाद जोनल अधिकारी आदमपुर जितेन्द्र कुमार आनंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की गई. सुरक्षा के बाबत मकान को सील कर दिया गया है.