CP ने सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा स्थल का किया निरीक्षण, लिया तैयारियों का जायजा
आगामी देव दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने शहर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।
वाराणसी। आगामी देव दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने शहर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। इसी क्रम में उन्होंने रामनगर के डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम का निरीक्षण किया, जहां 20 से 26 नवम्बर तक आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम भी मौजूद रहे।
आगामी कथा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती के लिए अस्थायी चौकी बनाई जाएगी, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंगा नदी में बैरिकेटिंग की जाएगी। इसके साथ ही एनडीआरएफ, जल पुलिस, और पीएसी फ्लड कंपनी के जवान भी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। आयोजकों को कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और श्रोताओं के लिए पर्याप्त एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।