बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर काशी के संत समाज में नाराजगी, जितेंद्रानंद सरस्वती ने UN को घेरा

बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन, अराजकता और हिंदू पर हो रही हिंसा को लेकर वाराणसी के संतों में गहरी नाराजगी हैं. इसे लेकर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती की प्रतिक्रिया सामने आई है

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर काशी के संत समाज में नाराजगी, जितेंद्रानंद सरस्वती ने UN को घेरा

वाराणसी, भदैनी मिरर। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन, अराजकता और हिंदू पर हो रही हिंसा को लेकर वाराणसी के संतों में गहरी नाराजगी हैं. इसे लेकर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान संयुक्त राष्ट्र को घेरते हुए कहा कि वो अपनी हस्तक्षेप की भूमिका में क्यों नहीं आ रहा है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का हिंदू कैसे सुरक्षित हो, भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र उसका प्रयास करे.

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि बांग्लादेश में असामान्य रूप से सत्ता पलट हुई है. हम इस लोकतांत्रिक व्यवस्था के ऐसे पलटने का पुरजोर विरोध करते हैं, लेकिन हिंदू आबादी के साथ अन्याय और हिंसा होना तक अक्षम्य अपराध है. पहले भी फिजी जैसे देशों में हिंदुओं के साथ अत्याचार हुए है. अब बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है. सरकार और इंटरनेशनल संस्थाओं से गुहार है कि बांग्लादेश के हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान की जाए.

स्वामी जितेंद्रानंद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमारी अटूट श्रद्धा है. उनसे मांग है कि वो हिंदुओं को बचाने के लिए आगे गए. संयुक्त राष्ट्र अपनी हस्तक्षेप की भूमिका को क्यों नहीं सुनिश्चित कर पा रहा है। ये भी देखने वाली बात होगी.