...फिर नहीं हो सकी सिंगर समर सिंह की जमानत पर सुनवाई, 17 मई को अगली सुनवाई होने की जाने वजह
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में उकसाने के आरोपी सिंगर समर सिंह के जमानत पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में उकसाने के आरोपी सिंगर समर सिंह के जमानत पर मंगलवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी. इस प्रकरण में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में सुनवाई होनी थी. यह सुनवाई इसलिए नहीं हो सकी की वाराणसी कचहरी के स्थानांतरण के विरोध को लेकर बनारस कचहरी में अधिवक्ता हड़ताल पर है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया की इस प्रकरण में अब अगली सुनवाई 17 मई मुकर्रर की गई है. इसके पहले 6 मई को भी जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई थी लेकिन थाने से केस डायरी कोर्ट न आने से सुनवाई की अगली तिथि 9 मई निर्धारित की गई थी.
बता दें, फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंची आकांक्षा दुबे का शव 25/26 मार्च की रात सारनाथ क्षेत्र के एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में फांसी से लटकती हुई मिली थी. इस मामले में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर बेटी की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत समर और संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. घटना के 12 दिन बाद समर सिंह की नाटकीय ढंग से गाजियाबाद से गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद संजय सिंह की गोईठहां रिंग रोड से गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच ने की थी. फिलहाल दोनों आरोपित जेल में निरुद्ध हैं.