श्याम नारायण सिंह बने डीसीपी वरुणा, इन छह अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी...
आईपीएस प्रमोद कुमार को डीसीपी काशी जोन बनाने के बाद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने मंगलवार को छह अन्य अफसरों को भी नई तैनाती दे दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आईपीएस प्रमोद कुमार को डीसीपी काशी जोन बनाने के बाद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने मंगलवार को छह अन्य अफसरों को भी नई तैनाती दे दी है. लखनऊ में डीसीपी रहे श्याम नारायण सिंह को डीसीपी वरुणा जोन बनाया गया है. वह मुख्यालय एवं आंकिक के समस्त कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे.
यह भी जाने: आईपीएस प्रमोद कुमार के हाथ काशी जोन की कमान, जाने कौन है यह अफसर...
इसके अलावा एडीसीपी वरुणा जोन रहे मनीष शांडिल्य को डीसीपी गोमती जोन बनाया गया है. इसके साथ ही पुलिस लाइन के सभी कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे. डीसीपी लखनऊ रहे हृदेश कुमार को डीसीपी ट्रैफिक के साथ-साथ प्रोटोकॉल के सभी कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे.
एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा को डीसीपी क्राइम के साथ ही एडीसीपी काशी जोन के कार्यों का भी निर्वहन करेंगे. एडीसीपी गोमती जोन रहे सरवणन टी को एडीसीपी वरुणा व एडीसीपी अपराध बनाया गया है. आकाश पटेल को एडीसीपी गोमती जोन के साथ ही पुलिस लाइन्स के सभी कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे.