श्रावण मास के तीसरे सोमवार को सुबह 9 बजे तक 92367 दर्शनार्थियों ने किया श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन, आज अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा देंगे दर्शन 

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ के अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा. प्रत्येक सोमवार बाबा अलग-अलग स्वरुपों में अपने भक्तों को दर्शन देते है. आज महादेव के दर्शन को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को सुबह 9 बजे तक 92367 दर्शनार्थियों ने किया श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन, आज अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा देंगे दर्शन 

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ के अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा. प्रत्येक सोमवार बाबा अलग-अलग स्वरुपों में अपने भक्तों को दर्शन देते है. आज महादेव के दर्शन को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. रविवार रात्रि से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारे महादेव के दर्शन को लगी हुई है. श्रावण मास के तृतीय सोमवार को प्रात 9 बजे तक 92367 दर्शनार्थियों ने बाबा का दर्शन किया है.

भोर की मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए. सुबह से ही शिवभक्त बारी-बारी से काशी विश्वनाथ के दर्शन कर रहेंं है. इस दौरान पूरा मंदिर परिषर महादेव के जयघोष से गुंजामयान हैं. 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्री विशेश्वर के अर्धनारीश्वर स्वरुप का श्रृंगार होगा. इस सोमवार को काशी द्वार से नियमित दर्शन करने वाले नेमी कार्ड धारक सुबह 4 से 5 और शाम को 4 से 5 दर्शन कर पाएंगे.

श्रावण माह के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ के चल प्रतिमा के स्वरूप का श्रृंगार हुआ था. भक्त बाबा के चल प्रतिमा स्वरूप का दर्शन पाए थे। शिव भक्त सावन के दूसरे सोमवार को अपने बाबा के विशेष स्वरूप गौरी शंकर (शंकर पार्वती ) का दर्शन कर आशीर्वाद लिए थे. आज सावन के तीसरे सोमवार को बाबा अर्धनारीश्वर स्वरूप में प्रकट होकर भक्तों को दर्शन देंगे.