वाराणसी में चेकिंग के दौरान शातिर टप्पेबाज से हुई पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली

टप्पेबाजी और चेन स्नेचिंग की घटना को रोकने के लिए की जा रही चेकिंग के दौरान कैंट पुलिस को सफलता मिली है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट सर्किल में लगातार चेन स्नेचिंग और टप्पेबाजी की घटना से परेशान कैंट पुलिस की चेकिंग के दौरान केटीएम बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने रुकने के लिए ललकारा तो वह पुलिस पार्टी पर फायर झोंक गया. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी.

जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ कैंट के अनौला के पास हुई. सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी वरूणा सरवणन टी और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना मौके पर पहुंचे. घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही पूरी जानकारी ली.

सूत्रों के अनुसार घायल बदमाश का नाम सुरेंद्र बताया जा रहा है. घायल बदमाश सुरेंद्र जायसवाल शातिर टप्पेबाज है और गोरखपुर का मूल निवासी है. अफसरों की माने तो यह पूरे यूपी में घूम-घूम कर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता है. इसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में दर्जनों मुकदमें दर्ज है. वाराणसी में भी यह कैंट थाना क्षेत्र में हुई 2-3 घटनाओं में वांछित था.