पूर्व विधायक के नेतृत्व में शांति पाठ एवं नेता जी के श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन, कंबल भी किया वितरण
माधोपुर गांव में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सैयद राजा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू के नेतृत्व में उनके पैतृक आवास पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के 11वें दिन श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ शांति पाठ का भी आयोजन किया गया।
धानापुर- माधोपुर गांव में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सैयद राजा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू के नेतृत्व में उनके पैतृक आवास पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के 11वें दिन श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ शांति पाठ का भी आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक के साथ-साथ जिले के विभिन्न जगहों से जूते सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन किया। इसके साथ ही नेता जी के चलचित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दिया।
आपको बताते चलें कि पूर्व विधायक के आवास पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ एवं हवन पूजन किया जिसमें ठीक काफी लोग एक साथ नजर आए। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने कार्यक्रम में क्षेत्र से आए हुए तमाम विधवा एवं दिव्यांग सहित वृद्ध पुरुष व महिलाओं को कंबल भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव राजनीति में हमारे गुरु थे,अब ऐसा नेता पूरी दुनिया को मिलना मुश्किल है। और उनका इस समय जाना समाजवादी पार्टी के साथ-साथ पूरे देश के लिए अत्यंत दुखदाई है।
पूर्व विधायक ने नेताजी के नाम पर प्रधान बनाने का किया घोषणा
श्रद्धांजलि सभा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह राजनीति का ककहरा उन्हें से सीखा था। इसलिए नेताजी मुलायम सिंह यादव के नाम पर अपने गांव में स्मृति भवन का निर्माण कराएंगे।। और स्मृति भवन में नेताजी द्वारा प्राप्त की गई कोर्ट धोती और कुर्ता को म्यूजियम बनाdकर रखेंगे। ताकि मुलायम सिंह में आस्था रखने वाले क्षेत्र के लोग आकर उनका दीदार कर सकें। इसके साथ ही नेताजी के साथ-साथ लोहिया पर लिखी गई पुस्तकों को भी स्मृति भवन में लाइब्रेरी बनाकर रखा जाएगा। और इसका शिलान्यास पूर्व विधायक मनोज सिंह द्वारा मुलायम सिंह के जन्मदिन पर किया जाएगा।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय