10 तस्वीरों में देखें आसमान से काशी की समृद्ध विरासत: हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ, चार दिनों  तक आयोजित है यह कार्यक्रम...

काशी में मंगलवार सुबह 7 बजे से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आगाज हो गया.

10 तस्वीरों में देखें आसमान से काशी की समृद्ध विरासत: हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ, चार दिनों  तक आयोजित है यह कार्यक्रम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी में मंगलवार सुबह 7 बजे से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का आगाज हो गया. इसके साथ ही अब काशी में आसमानों पर सतरंगी बैलून उड़ेंगे. यह हॉट एयर बैलून शहर के तीन स्थान डोमरी, बीएचयू के एम्फी थियेटर और सीएचएस स्कूल के ग्राउंड से उड़ेगा. पर्यटन विभाग इस कार्यक्रम की पूरा जिम्मा संभाले हुए है.

एससीओ संगठन के सदस्य निहारेंगे समृद्ध विरासत 

योगी सरकार द्वारा कराये जा रहे हॉट एयर बैलून शो में खास यह होगा कि इस बार एयर बैलून शो में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य भी वाराणसी में मौजूद है. जो काशी की समृद्ध विरासत को आसमान से निहारेंगे. काशी को आध्यात्मिक, धर्म और सांस्कृतिक विरासत के कारण शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में एक साल के लिए सांस्कृतिक और पर्यटन की राजधानी के रूप में घोषित किया जा चुका है. इतिहास से भी प्राचीन काशी अपनी समृद्ध विरासत के कारण पूरी दुनिया में जानी जाती है। भारत की संस्कृति, धर्म और अध्यात्म के प्रति पूरी दुनिया आकर्षित होती रही है. यही कारण है जिससे शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में काशी को एक साल के लिए सांस्कृतिक और पर्यटन की राजधानी के रूप में घोषित किया गया है. काशी सितंबर 2022 से सितंबर 2023 तक एक साल के लिए देश का प्रतिनिधित्व करेगी. एससीओ संगठन के सदस्यों को 17 से 20 से जनवरी तक आयोजित होने वाले हॉट एयर बैलून एंड बोट रेसिंग प्रतियोगिता का भी आनंद लेंगे. एससीओ प्रतिनिधि इसके पहले रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला, देवदीपावली और ट्रेवेलर राइटर्स कॉन्क्लेव में शामिल हो चुके है.

आसमान से निहारेंगे काशी

पर्यटकों के लिए 10 हॉट एयर बैलून भी उड़ेगा. जिसमे वे उड़ान भर कर काशी की समृद्ध विरासत को आसमान से निहार सकेंगे. एक भारतीय और अन्य विदेशी पायलट 3 जगहों डोमरी, सेंट्रल बॉयज स्कूल और एम्फी थियेटर बीएचयू से उड़ान भरेंगे. साथ ही टीथर्ड फ्लाइट का भी आयोजन होगा. जिसमे सवार होकर पर्यटक एक निश्चित ऊंचाई तक हॉट बैलून में उड़ेंगे और काशी की चमकती काया को रात में भी देख सकेंगे. 4 दिनों के इस फेस्टिवल में फोटोग्राफी प्रदर्शनी, राजघाट घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. साथ ही कला एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला भी आयोजित की जा रही है.