ईमेल आईडी हैक कर सोशल मीडिया पर हैकर कर रहा पैसे की डिमांड, एडिशनल सीपी के निर्देश पर FIR दर्ज...

महमूरगंज के तुलसीपुर निवासी एक युवक के ईमेल आईडी हैक कर उसके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स से पैसे की डिमांड की जा रही है.

ईमेल आईडी हैक कर सोशल मीडिया पर हैकर कर रहा पैसे की डिमांड, एडिशनल सीपी के निर्देश पर FIR दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महमूरगंज के तुलसीपुर निवासी एक युवक के ईमेल आईडी हैक कर उसके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स से पैसे की डिमांड की जा रही है. युवक के पिता नवनीत मिश्रा ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने गुहार लगाई, जिनके आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. 

इंस्टाग्राम के यूजर आईडी का नाम बदला

नवनीत मिश्रा के मुताबिक उनके पुत्र शाश्वत मिश्रा के ईमेल आई.डी. को हैक किया गया. जिसके बाद उनके इंस्ट्राग्राम आईडी के यूजर नेम को साक्षी सिंह के नाम से बदल दिया गया है. जिसके बाद उस आईडी के परिचित और फॉलोवर्स के पैसे मांगे जा रहे है और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. यह जानकारी शाश्वत मिश्रा को तब हुई जब उनके परिचितों ने फोन कर इसकी जानकारी दी. प्रकरण को लेकर शाश्वत के पिता नवनीत मिश्रा ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मुलाकात कर शिकायत की, जिनके आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आईपीसी की धारा 507 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66C में केस दर्ज कर विवेचना प्रचलित है.