10 तस्वीरों में देखें पुलिस की शपथ: लिया संकल्प निष्पक्ष- भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातारण में कराएंगे मतदान और करेंगे मताधिकार का प्रयोग...
See the oath of the police in 10 pictures The pledge taken will be fair will vote in a fearless and peaceful environment and will exercise the right to vote10 तस्वीरों में देखें पुलिस की शपथ: लिया संकल्प निष्पक्ष- भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातारण में कराएंगे मतदान और करेंगे मताधिकार का प्रयोग...
वाराणसी,भदैनी मिरर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी कार्यालयों में अधिकारियों ने अपने मातहतों को शपथ दिलवाई। 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अपने कैम्प कार्यालय पर मातहतों को मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई साथ ही ड्यूटी करते हुए निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र के महापर्व को सकुशल संपन्न कराने की संकल्प दुहराया।
पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल विनय कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात अमित कुमार पांडेय ने शपथ दिलाई। डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने कोतवाली में अधीनस्थों को शपथ दिलवाई।
ग्रामीण पुलिस ने भी लिया संकल्प
उधर, पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण अमित वर्मा ने निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों और प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए समस्त पुलिस कार्यालय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय व थानों में नियुक्त समस्त कर्मियों को मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गयी।