दिल्ली कोचिंग हादसे में मृत छात्रों को समाजवादी छात्रसभा ने दी श्रद्धांजलि, अवैध रुप से चल रहे कोंचिग सस्थानों को बंद करने की मांग

देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग में तीन छात्रों की हुई दर्दनाक मौत को लेकर समाजवादी छात्रसभा के पदाधकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान सरकार से मांग की गई कि ऐसे कोचिंग संस्थानों को जो अवैध रुप से चल रहे है उसको जल्द से जल्द बंद किया जाए.

दिल्ली कोचिंग हादसे में मृत छात्रों को समाजवादी छात्रसभा ने दी श्रद्धांजलि, अवैध रुप से चल रहे कोंचिग सस्थानों को बंद करने की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग में तीन छात्रों की हुई दर्दनाक मौत को लेकर समाजवादी छात्रसभा के पदाधकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान सरकार से मांग की गई कि ऐसे कोचिंग संस्थानों को जो अवैध रुप से चल रहे है उसको जल्द से जल्द बंद किया जाए. साथ ही उन अधिकारियों पर भी करवाई की जाए, जो अवैध चल रही संस्थानों को एनओसी देने का कार्य कर रहे है.

समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव ने यह मांग की है कि भारत सरकार व उत्तरप्रदेश सरकार मृतक छात्रों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा व एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का कार्य करें.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव राज सिंह यादव , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्र. अभिषेक यादव , अमरनाथ यादव ,राष्ट्रीय सचिव सचिन यादव , उत्कर्ष पाण्डेय , नितीश , जीतेन्द्र , अतुल , अनुप , अलोक साहित सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे.