दिल्ली से आए यदुवंशियों संग सपा नेत्री शालिनी यादव ने किया बाबा का जलाभिषेक, पुलिस प्रशासन का जताया आभार...
सावन के पहले सोमवार को यदुवंशियों के जलाभिषेक की परंपरा चली आ रही है. इस क्रम में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव ने भी दिल्ली से आए यदुवंशियों संग बाबा का जलाभिषेक किया. बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के पहले सोमवार को यदुवंशियों द्वारा बाबा विश्वनाथ का किए जाने वाले जलाभिषेक की ऐतिहासिक परंपरा का निर्वहन करने के क्रम में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव ने सोमवार को बाबा के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान शालिनी यादव ने बाबा से कोरोना महामारी को खत्म कर सम्पूर्ण मानव जाति को निरोग व समृद्ध बनाने के साथ ही विश्व में शांति व सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना की. इसके पूर्व स्थानीय व दिल्ली से आए यदुवंशियों का एक दल जिसमे महिलाएं भी थी लक्ष्मीकुंड से पैदल चलकर हर हर महादेव का उदघोष करते हुए दशाश्वमेध के रास्ते विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक व दर्शन पूजन किया. दल का नेतृत्व शालिनी यादव एवं जगदीश यादव, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली ने किया.
शालिनी यादव ने श्रद्धालुओं के हेतु बढ़िया इंतजाम करने पर मंदिर प्रशासन व पुलिस का आभार जताया. शालिनी ने कहा की श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए पुलिस के जवान सक्रिय रहे, हर बार से ज्यादा बेहतर इंतजाम इस बार पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है. किसी भी श्रद्धालुओं से चेकिंग के नाम पर अभद्रता की शिकायत नहीं मिली.