हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए काशी में हुआ रुद्राभिषेक...
काशी में राजू श्रीवास्तव के लिए बुधवार को मीरघाट स्थित मनोकामेश्वर रत्नेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
वाराणसी, भदैनी मिरर। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव पिछले 14 दिन से एम्स नई दिल्ली में वेंटिलेटर पर हैं। उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने के लिए देश भर के लोग कामना कर रहे हैं। इसी क्रम में काशी में भी उनके चाहने वालों ने बुधवार को मीरघाट स्थित मनोकामेश्वर रत्नेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उमा काशी विशेश्वर ऊं नमः शिवाय जप यज्ञ समिति के सदस्यों संजय ढांचोलिया, ज्योतिषाचार्य वेद मूर्ति शास्त्री, शिवदत्त द्विवेदी, किशन चौधरी, सूनिल शर्मा, राजेश शर्मा(पिंटू), कन्हैया दूबे केडी, सुनील मुंशी और मंदिर के व्यवस्थापक विजय कृष्ण मिश्र सहित अन्य शिवभक्तों ने भूतभावन शंकर से राजू श्रीवास्तव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
10 अगस्त को पड़ा था दिल का दौरा
बता दें कि हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया गया। तब से अब तक वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। इस दौरान उनके स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। बताया जा रहा है कि हास्य कलाकार की स्थिति अब भी गंभीर है। उनका इलाज कार्डियोलॉजी के साथ ही न्यूरोलॉजिस्ट मिल कर कर रहे हैं। लेकिन उन्हें अब तक होश नहीं आया हैं। वो अब भी वेंटिलेटर पर हैं। एम्स के डॉक्टर अब भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि उनका ब्रेन ऑक्सीजन के सहारे शनै-शनै अपनी नई सेल्स का निर्माण कर खुद को थोड़ा ठीक कर पाएगा। हालांकि ये प्रक्रिया बेहद धीमी होती है। ऐसे में होश अभी वक्त लग सकता है।