रेसलर रिंकू सिंह ने काशी के कोतवाल और श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी, आने वाले मैचों में सफलता के लिए लिया आशीर्वाद
'मिलियन डॉलर आर्म' के नाम से प्रसिद्ध रेसलर रिंकू सिंह शुक्रवार को बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे. उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के सामने सिर झुकाया और आशीर्वाद प्राप्त किया
वाराणसी, भदैनी मिरर। 'मिलियन डॉलर आर्म' के नाम से प्रसिद्ध रेसलर रिंकू सिंह शुक्रवार को बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे. उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के सामने सिर झुकाया और आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद रिंकू सिंह ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर बाबा का दर्शन और पूजन किया.
रिंकू सिंह ने कहा, बाबा के दरबार में आकर मुझे हमेशा ऊर्जा और शांति मिलती है. मैं अपने आगामी मैचों में विजय प्राप्त करने के लिए बाबा का आशीर्वाद लेने आया हूं.
जैसे ही उनके लोगों को उनके मंदिर आने की सूचना मिली, मंदिर परिसर में उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी उनके साथ सेल्फी लेने और खेल में उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देने के लिए उत्साहित नजर आए. रिंकू सिंह ने अपने सभी फैंस का आभार जताते हुए वाराणसी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा प्रकट की.
रिंकू सिंह का यह दौरा, जो काल भैरव मंदिर से शुरू हुआ, उनकी धार्मिक आस्था और वाराणसी से जुड़े उनके गहरे संबंधों को उजागर करता है.