BHU : 18 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे प्रो. ओमशंकर से राहुल गांधी ने फोन पर की बातचीत, हुए भावुक
बीते 18 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओम शंकर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बातचीत की है. राहुल गांधी ने प्रो. से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना और तबियत के बारे में पूछा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीते 18 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओम शंकर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बातचीत की है. राहुल गांधी ने प्रो. से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना और तबियत के बारे में पूछा है.
राहुल गांधी ने प्रो. से सवाल किया कि मामला क्या है? इस पर प्रोफेसर ओम शंकर ने पूरा वाकया बताया. बेड बढ़ाने की मांग और अधिकारी को हटाने की बात कही. प्रो. ओम शंकर ने कहा कि इस पूरे मामले को जानने के बाद राहुल गांधी भावुक हो गए.
प्रोफेसर ओम शंकर ने फोन पर कहा सर सुंदरलाल अस्पताल का मामला है, जिसमें सुपर स्पेशियलिटी भवन के पूरे चौथे तल और आधे पांचवे तल की बेड मुहैया कराया जानी है, लेकिन ये आवंटित नहीं किया जा सका. साथ ही जो भ्रष्टाचारी है, उनको हटाने की मांग भी की. उन्होंने विश्वविद्यालय में हो रहे छायादार पेड़ों की कटाई का भी मसला उठाया और विश्वविद्यालय के निजीकरण को रोकने का भी आग्रह किया.
डॉक्टर ने कहा- जहां आपकी सरकार हो वहां स्वास्थ्य को बनाए मूल अधिकार प्रो.ओम शंकर ने राहुल गांधी से बात करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार के रूप में स्वीकार करने की बात की. उन्होंने आग्रह किया कि यदि आपकी सरकार जहां भी हो वहां स्वास्थ्य को मूल अधिकार बनाया जाए, जिससे हर साल 5 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला जा सके.
बता दें कि, मोहन सराय में वाराणसी से INDIA ब्लॉक के प्रत्याशी अजय राय को वोट दिलाने की जनसभा के बाद राहुल गांधी ने प्रो. ओमशंकर से हालचाल लिया.